Income tax बचाने के ये 5 ऑप्शन आपका एक भी पैसा नहीं कटने देंगे! खुद CA भी करेगा आपकी तारीफ
Written By: निकिता पाटीदार Updated: Thu, Jan 11, 2024 05:17 PM IST
इनकम टैक्स (Income tax) बचाने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका 80C है, लेकिन ज्यादातर बचत योजनाएं इसके दायरे में आती हैं और छूट सिर्फ 1.5 लाख रुपए तक मिलती है. लेकिन, कईं ऐसे ऑप्शंस हैं, जिनमें निवेश किया तो एक भी पैसा नहीं कटेगा और अगर कट गया तो रिफंड जरूर आएगा.