Hybrid Mutual Fund होते हैं कई तरह के, इनमें Invest करने से पहले जान लें इनकी खासियत- फायदे में रहेंगे आप
Mutual Fund में निवेश करते समय आपके पास एक विकल्प और होता है, हाइब्रिड म्यूचुअल फंड (Hybrid Fund) का. यहां निवेशक एक फंड के अंदर ही कई एसेट क्लास में निवेश करते हैं. यह दो या उससे अधिक एसेट क्लास का कॉम्बिनेशन हो सकता है. इन फंड में इक्विटी, सोना, डेट और इंटरनेशनल इक्विटी अलग-अलग रेश्यो में शामिल होते हैं. चलिए जानते हैं Hybrid Fund कितने तरह के होते हैं.