Post Office आरडी पर भी मिलता है लोन का फायदा, लेकिन पहले यहां जान लें क्या हैं Rules
एफडी की तरह ही आरडी को भी निवेश का बेहतर जरिया माना जाता है. एफडी में आपको एकमुश्त रकम जमा करनी होती है, वहीं आरडी में आपको निश्चित समय तक मासिक रूप से एक निश्चित अमाउंट देना होता है, मैच्योर होने पर आरडी का पैसा ब्याज के साथ आपको मिलता है. साथ ही इसका एक फायदा ये भी है कि मुश्किल समय में आप आरडी के जमा पैसों में से कुछ अमाउंट लोन के तौर पर निकाल सकते हैं. हालांकि लोगों को आरडी पर लोन की सुविधा की जानकारी नहीं होती है. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.