आपका फोन भी हो सकता है Expire, जानिए कैसे पता कर सकते हैं स्मार्टफोन की EXPIRY DATE
हम में से अधिकतर लोग स्मार्टफोन खरीदते समय उसका लुक, स्टोरेज, कीमत और कैमरा आदि देखते हैं. जब हम स्मार्टफोन खरीदते हैं तो हमें लगता है कि स्मार्टफोन को अगर ठीक ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो, ये खराब नहीं होगा, लेकिन यह मानना हमारी गलतफहमी है. क्योंकि स्मार्टफोन की बॉडी को तो आप हिफाजत से रख सकते हैं लेकिन इसके इंटरनल पार्ट्स में कुछ न कुछ खराबी आने लगती है. दवाई और खाने की एक्सपायरी की तरह फोन की भी एक्सपायरी होती है. आइए जानते हैं स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट क्या होती है.