Mohit Joshi की एंट्री से Tech Mahindra 8% चढ़ा; जानें डिटेल्स

बाजार की बिकवाली में IT सेक्टर का दिग्गज शेयर टेक महिंद्रा आज फोकस में है, क्योंकि शेयर 8% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. दरअसल, शेयर से जुड़ा एक अहम ट्रिगर यह है कि कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव होने वाला है. मोहित जोशी कंपनी के नए CEO होंगे, जो कि Infosys के CEO रह चुके हैं.

Written By: भाषा
Updated on: March 13, 2023, 06.05 PM IST,