Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के लिए ब्याज से कमाए ₹31 Lakh, Calculation से घूम जाएगा सर

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश से बेटी के लिए तगड़ी कमाई की जा सकती है. SSY भारत सरकार की योजना है, इसलिए रिटर्न की गारंटी सरकार की होती है.यहां फुल कैलकुलेशन के बारे में बताया गया है कि कैसे 15 लाख का निवेश आपको बदले में 46 लाख रुपये का ब्याज दे सकता है. ध्यान रखें, SSY खाता खोलने के समय बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. हाल ही में भारत सरकार ने Interest Rate में बढ़ोतरी की है. SSY में सालाना 8.2% का रिटर्न मिलता है.
Updated on: January 17, 2024, 06.36 PM IST,