Sudhanshu Trivedi ने 'Hindutva Growth Rate' पर बात करते हुए बंद कर दी सबकी बोलती, दिखायी नए भारत की झलक
Sudhanshu Trivedi ने संसद में वैश्विक स्तर पर बन रही भारत की धाक पर भी चर्चा करने के साथ Hindutva Growth Rate पर बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने नए भारत की तस्वीर को सबके सामने रखा. चलिए इस वीडियो में देखते हैं और क्या कुछ बोले सुधांशु त्रिवेदी.