ऑप्शन में STT 25% बढ़ाया: ऑप्शन में STT ₹5000 से बढ़ाकर ₹6250 किया
आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंस बिल 2023 पेश कर दिया है, जिसे पारित भी किया जा चुका है. इसके साथ ही F&O कॉन्ट्रैक्ट पर सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को 25% तक बढ़ा दिया है. फाइनेंस बिल 2023 में संसोधन प्रस्ताव के तहत ऑप्शन में बिक्री के जरिए 1 करोड़ रुपए के टर्नओवर पर ₹5000 की जगह ₹6250 का STT चार्ज किया जाएगा.