Startup: Rocket लॉन्च से पहले ही इस Startup ने जुटाए ₹200 करोड़, जानिए इन पैसों का कहां होगा इस्तेमाल

स्पेस-टेक स्टार्टअप Agnikul Cosmos ने बताया है कि उसने सीरीज बी राउंड की फंडिंग (Funding) में कुल 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस स्टार्टअप का इनक्युबेशन IIT-Madras की तरफ से किया गया है. स्टार्टअप (Startup) ने बताया कि वह इन पैसों का इस्तेमाल अपने बिजनेस का विस्तार करने में करेगी. 

Updated on: October 17, 2023, 09.44 PM IST,