थोक में SMS भेजकर निवेशकों को खरीदने कहने वाले सुप्रीम टेक्स मार्ट के प्रोमोटर्स के खिलाफ सेबी ने की सख्त कार्रवाई

शेयर चढ़ाने वाले प्रोमोटर्स सावधान! SMS भेजकर शेयर चढ़ाया, तो खैर नहीं. थोक में SMS भेजकर निवेशकों को खरीदने कहने वाले सुप्रीम टेक्स मार्ट के प्रोमोटर्स के खिलाफ सेबी का आदेश. 6 साल के लिए कामकाज पर लगी पाबंदी,जानिए पूरा मामला ब्रजेश कुमार से.

Updated on: July 07, 2022, 04.42 PM IST,