अब Financial Influencers पर कसेगा SEBI का शिकंजा, तैयार की जा रही है Guidelines
इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फाइनैंशियल एडवाइस (Financial Advice) देने का काम करते हैं. इन सुझावों के झांसे में आकर कई बार निवेशक अपनी कमाई गंवा देते हैं. लेकिन अब शेयर बाजार के रेग्युलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने फाइनैंशियल इंफ्लुएंसर्स के बढ़ते बेस को देखते हुए इन पर निगरानी रखने के लिए गाइडलाइंस बनाने की तैयारी में है. जानिए पूरी डिटेल्स आशीष चतुर्वेदी से.