Yes Bank की ‘सील’ खुलने से पहले ही SBI का शेयर झूमा, आगे क्या होगा?
केंद्र का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) येस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को कम कर सकता है. 13 मार्च के बाद 3 साल का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि SBI, Yes Bank में अपने हिस्से को बेच सकता है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के आधार पर इस कॉरपोरेट एक्शन की जानकारी दी गई है. इसके खबर के बाद SBI के शेयर की कीमत में शुक्रवार को 6% की तेजी रही और यह 564 रुपये के स्तर तक पहुंच गया.