RBI Repo Rate: अबकी बार कितना बढ़ेगा ब्याज का बोझ?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अप्रैल में एक बार फिर रेपो रेट में इजाफा कर सकता है. 6 अप्रैल को नतीजे आ रहे हैं. ज़ी बिजनेस के सर्वे में सामने आया है कि इस बार भी रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया जा सकता है. गलवार को आरबीआई के अधिकारियों ने अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में ये सुझाया गया कि इस बार भी केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है.