RBI MPC Meeting Today: RBI की MPC बैठक में क्या होगा? जानिए मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा से
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज अपनी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की एडिशनल मीटिंग बुलाई है. केंद्रीय बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि RBI अधिनियम की धारा 45जेडएन के प्रावधानों के अनुरूप मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन नवंबर को एक विशेष बैठक बुलाई गई है. RBI अधिनियम की इस धारा में प्रावधान है कि मुद्रास्फीति को सरकार की तरफ से तय सीमा के भीतर रख पाने में नाकाम रहने पर केंद्रीय बैंक को इसके बारे में सरकार को रिपोर्ट देनी होती है. RBI की MPC बैठक से क्या उम्मीदें? RBI को कितनी महंगाई बर्दाश्त? जानिए वरुण दुबे से. साथ ही अजय बग्गा से जानें RBI की MPC बैठक में क्या होगा?