Ram Mandir Murti: प्रभु श्री राम की मूर्ति ऐसे हुई वनवास में तैयार, ये खास है इसमें

Ram Mandir Murti: अयोध्या के राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी को होने वाला है। राम लल्ला की मूर्ति 18 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में रखी जाएगी। विशेष रूप से, कई 'गुमनाम नायक' रहे हैं जिन्होंने इस असाधारण कार्यक्रम को बनाया संभव। ऐसे ही एक हैं अरुण योगीराज, जो रामलला की मूर्ति तैयार करने के लिए 6 महीने तक 'वनवास' पर थे। रामलला की मूर्ति बनाते समय अरुण योगीराज ने महीनों तक फोन तक नहीं छुआ। 6 महीने से अज्ञातवास में थे अरुण योगीराज, परिजनों से भी नहीं कर रहे थे बात अरुण योगीराज की मां सरस्वती ने अपने बेटे की मूर्ति के चयन पर खुशी व्यक्त की। अरुण योगीराज की मां ने कहा कि उनके पिता उनकी कला देखकर बहुत खुश होते. महासचिव चंपत राय ने अरुण योगीराज की उल्लेखनीय एकाग्रता और बलिदान की प्रशंसा की। प्राण प्रतिष्ठा पूर्व संस्कारों की औपचारिक प्रक्रियाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी और 21 जनवरी तक जारी रहेंगी। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या भारत के लोगों के लिए महान आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है.
Updated on: January 16, 2024, 07.12 PM IST,