Radiant Cash Management IPO: अब तक सिर्फ 4% सब्सक्राइब हुआ इश्यू, पैसे लगाएं या नहीं? जानिए अनिल सिंघवी की राय
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Dec 26, 2022 10:02 AM IST
रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज का IPO 3 दिसंबर को खुला. अब तक सिर्फ 4% सब्सक्राइब हुआ. कल रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज का IPO का आखिरी दिन है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹94-99/शेयर तय किया है. रेडियंट कैश मैनेजमेंट में क्या है खास? निवेशक क्या करें? इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें? रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के IPO पर जानिए अनिल सिंघवी की राय इस वीडियो में.