Tesla को भारत में जल्द लाने के लिए हो रही है देश में तैयारी, 2024 तक हो सकती है एंट्री | Elon Musk
भारत में लंबे समय से इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट में टेस्ला को लाए जाने की मांग हो रही है. अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी कई मौकों पर कहा है कि वो भारत में आना चाहते हैं लेकिन नियम सख्त है और टैक्स बहुत ज्यादा है. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कई बार कह चुके हैं वो टेस्ला का भारत में स्वागत है लेकिन वो यहीं अपनी गाड़ियां बनाएं और बेचें ऐसा नहीं होगा कि वो चीन में अपनी गाड़ियां बनाएंगे और भारत में आकर बेचेंगे.