Power Breakfast: Global Markets से कमजोर संकेत, Apple का शेयर 4% टूटा, आज US के अक्टूबर जॉब्स डाटा पर रहेगी नज़र

फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट बढ़ाने के फैसले का अमेरिकी बाजार पर असर है. 450 अंक की रेंज में कारोबार के बीच Dow Jones 150 अंक फिसला. Nasdaq में 1.7% की गिरावट देखी गई और S&P 500 1% टूटा. 2 साल की बॉन्ड यील्ड 4.75% पर, 15 साल की नई ऊंचाई पर पहुंच गई. 10 साल की यील्ड 4.15% पर पहुंच गई. Apple का शेयर 4% टूटा. आज अमेरिका के अक्टूबर जॉब्स डाटा पर नज़र रहेगी. 2 लाख नई नौकरियां जुड़ने का अनुमान है. अमेरिका में बेरोजगारी दर 3.5% के पास स्थिर रहने का अनुमान है.

Updated on: November 04, 2022, 08.23 AM IST,