Power Breakfast: शुक्रवार को Dow सुधरकर 35 अंक पर हुआ बंद; S&P 500 और NASDAQ गिरावट के साथ हुए बंद

शुक्रवार को Dow Jones 400 अंक सुधरकर 35 अंक पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 में 0.12 फीसदी और NASDAQ में 0.18 फीसदी की गिरावट रही थी. अमेरिका में 2.63 लाख नई नौकरियां जुड़ी, अनुमान 2 लाख का था. बेरोजगारी दर 3.7% के पास स्थिर रही. 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिर फिसलकर 3.5% के नीचे पहुंच गई. 3 हफ्ते बाद कच्चे तेल में साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली. ब्रेंट 2% बढ़ा और WTI में 5% साप्ताहिक मजबूती आई. OPEC+ की बैठक में बिना बदलाव पुरानी पॉलिसी जारी रहेगी. COMEX पर सोना $1800 के पार पहुंच गया.

Updated on: December 05, 2022, 10.03 AM IST,