Power Breakfast: अनुमान से ज्यादा महंगाई से US में मिलाजुला Action, आज Retail बिक्री पर रहेगी नजर

भारी उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिलीजुली क्लोजिंग रही है. Dow 150 अंक फिसला, S&P 500 सपाट और NASDAQ 0.7% ऊपर बंद हुआ. जनवरी में US महंगाई अनुमान से बढ़कर 6.2% से बढ़कर 6.4% हो गई. हाउसिंग और एनर्जी से महंगाई पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया. कोर CPI 5.6% रही जबकि अनुमान 5.5% का था. 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 3.75% पर पहुंच गई. AirBNB के शेयर में 10% का उछाल आया. आज जनवरी की रिटेल बिक्री पर नजर रहेगी.

Updated on: February 15, 2023, 08.47 AM IST,