Power Breakfast: US चुनावी नतीजों की अनिश्चितता से 3 दिनों की तेजी के बाद बाजार 2-2.5% गिरा

अमेरिकी बाजार लगातार तीन दिन दौड़ने के बाद 2 से 2.5 फीसदी टूट गए. Dow Jones 650 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq 2.5% और S&P 500 इंडेक्स 2% टूटा. META के अलावा Barclays, Citigroup ने भी लोगों की छंटनी की. कमजोर नतीजों के वजह से Disney का शेयर 13% टूटा. आज अक्टूबर महंगाई दर के आंकड़ों पर रहेगी नजर. अक्टूबर के महंगाई दर 7.9% पर रहने का अनुमान है.

Updated on: November 10, 2022, 08.39 AM IST,