Power Breakfast: Bank शेयरों में Relief Rally से US Market का मूड सुधरा; आज से Fed की बैठक शुरू
सोमवार को US बाजारों में दमदार तेजी देखने को मिली. दरअसल बैंक शेयरों में रिलीफ रैली से अमेरिकी बाजार का मूड सुधरा. Dow करीब 380 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. वहीं, SGX Nifty में करीब 50 अंकों की तेजी देखने को मिली. Amazon ने 9000 और कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया. आज से Fed की दो दिनों की बैठक शुरू होगी. 77% जानकारों को ब्याज दरों में 0.25% बढ़ोतरी की उम्मीद हैं.