Power Breakfast: कर्ज सीमा पर डील पारित होने की उम्मीद से US Market में लगातार दूसरे दिन तेजी

अमेरिकी कर्ज सीमा पर डील पारित होने की उम्मीद से अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. Dow 115 अंक चढ़ा जबकि Nasdaq 188 अंक चढ़ा. इस हफ्ते Nasdaq में 3% से ज्यादा की तेजी आई. लगभग दो-तिहाई लोगों को उम्मीद Fed दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगाएगा. आज पब्लिक इवेंट में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल भाषण देंगे. वॉलमार्ट के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे जिसके चलते वॉलमार्ट का शेयर में 1.3% चढ़ा. जापान में अप्रैल में रिटेल महंगाई 3.1% से बढ़कर 3.4% हुई. आज से 21 मई तक जापान में G7 सम्मलेन की बैठक होगी.

Updated on: May 19, 2023, 08.46 AM IST,