Power Breakfast: US Fed के फैसले से पहले गिरे अमेरिकी बाजार; आज US Fed Policy पर होगी नजर

अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन कमजोरी रही. Dow 370 अंक फिसला. जबकि, रसल 2000 में 2% की भारी गिरावट आई. JP मॉर्गन का शेयर 1.6% फिसला. बैंकिंग संकट की चिंता फिर लौटी. First Republic Bank के टेकओवर के बाद सारे छोटे बैंकों में बड़ी गिरावट आई. आज US Fed Policy पर नजर होगी. 89% जानकारों का दरों में 0.25% की बढ़ोतरी का अनुमान है. जापान के बाजार 3 दिनों के लिए बंद रहेंगे.

Updated on: May 03, 2023, 08.53 AM IST,