Power Breakfast: उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार सपाट हुए बंद; Tech शेयरों में गिरावट जारी, Crude 3% फिसला

उतार-चढ़ाव के बीच कल अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए. माना जा रहा है कि फेड की दिसंबर पॉलिसी तक बाजार में उतार-चढ़ाव संभव है. इसके अलावा गूगल, अमेजॉन के शेयरों में गिरावट जारी है. बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरें 0.5% बढ़ाईं। अनुमान है कि ब्याज दरों में ये आखिरी बढ़ोतरी हो सकती है. कनाडा की Q3 GDP ग्रोथ अनुमान से बेहतर रहें. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स 105.5 के पास सुस्त है. बीते सत्र कच्चा तेल 3% फिसला. ब्रेंट क्रूड $78 पर और WTI क्रूड $73 के नीचे पहुंच गया.

Updated on: December 08, 2022, 08.57 AM IST,