Power Breakfast: US Market में 4 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, बेरोजगारी दर 3.5% से बढ़कर 3.7% हुई

शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बीच Dow Jones में 400 अंकों की तेजी देखी गई. वहीं, Nasdaq और S&P 500 में 1.3% का उछाल देखा गया. चीन में कोविड प्रतिबंध बढ़ने का डर है. Apple ने चीन में प्रोडक्शन घटाया. अक्टूबर में 2.6 Lk नई नौकरियां जुड़ीं, अनुमान 2 लाख का था. बेरोजगारी दर 3.5% से बढ़कर 3.7% हुई.

Updated on: November 07, 2022, 08.46 AM IST,