Power Breakfast: Fed की HAWKISH कमेंट्री से अमेरिकी बाजार फिसला, ब्याज दरें 15 साल की ऊंचाई पर पहुंची

US फेड ने ब्याज दरें अनुमान के मुताबिक 0.5% बढ़ाईं. अमेरिका में ब्याज दरें 15 साल की ऊंचाई पर पहुंची. लेकिन कमेंट्री थोड़ी Hawkish रहीं. फेड ने आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए. फेड ने 2023 में ब्याज दरें बढ़ाकर 5.1% तक करने के संकेत दिए. फेड पॉलिसी के बाद Dow करीब 300 अंक बढ़ने के बाद 140 अंक नीचे बंद हुआ. वहीं, S&P 500 में 25 अंक और Nasdaq 85 अंक गिरकर बंद हुए. इसके अलावा कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन मजबूती रही. ब्रेंट क्रूड $82.67 पर पहुंच गया. वहीं सोना सपाट कारोबार करते हुए $1800 के करीब पहुंच गया.

Updated on: December 15, 2022, 08.34 AM IST,