Power Breakfast: भारी उतार-चढ़ाव के बीच US Market फिसले, आज Personal Expenditure Data पर रहेगी नजर
भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार फिसले. Dow 350 अंक गिरा और Nasdaq 2% टूटा. जापान की कोर महंगाई दर 40 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया. मांग में गिरावट की आशंका से Tesla 9% लुढ़का. आज पर्सनल एक्सपेंडिचर डाटा पर नजर रहेगी. नए घरों की बिक्री और कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स भी जारी होगा. इसके अलावा यूरोप के बाजार 1-1.5% गिरा. डॉलर की मजबूती से कमोडिटीज में गिरावट आई. कच्चे तेल की तीन दिनों की मजबूती थम गई. नेचुरल गैस का भाव 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा. सोना $30 फिसलकर $1800 के पास पहुंच गया.