Power Breakfast: महंगाई घटने से US Market में आई तेजी, BoJ ने 1.40 Cr Yen के Bond खरीदने का किया ऐलान
दिसंबर में रिटेल महंगाई 7.1% से गिरकर 6.5% पर पहुंच गया जिससे अमेरिकी बाजार में तेजी आई. Dow 215 अंक उछला. वहीं 5वें दिन के साथ NASDAQ 0.6% ऊपर चढ़ा. बैंक ऑफ जापान ने 1.40 Cr येन के बॉन्ड खरीदने का ऐलान किया. फेड एक और बार दरें बढ़ा सकता है. 92% जानकारों का मानना है कि फरवरी में दरें 0.25% बढ़ेगी. मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि, ''फरवरी के बाद दरें बढ़ाने की जरूरत नहीं''. आज दिसंबर कंज्यूमर सेंटीमेंट आंकड़ों पर नजर रहेगी. JP Morgan, WELLS FARGO, Citigroup और BoA के नतीजे आएंगे.