Power Breakfast: Global Markets से अच्छे संकेत; US में महंगाई 7.7% से घटकर 7.3% पर आने का है अनुमान

सोमवार को Dow 530 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर हुआ बंद. जबकि Nasdaq 1.25% उछला. ऑरेकल का शेयर दमदार नतीजे के बाद 2% उछला. नवंबर में महंगाई में गिरावट का अनुमान है. महंगाई 7.7% से घटकर 7.3% पर आने का अनुमान है. अमेरिकी की कीस्टोन पाइपलाइन बुधवार से बंद होने से ब्रेंट $78 के ऊपर पहुंच गया. इसके अलावा, रूस ने उत्पादन घटाने की धमकी दी. बैंक ऑफ अमेरिका का कच्चा तेल $90 तक जाने का अनुमान है.

Updated on: December 13, 2022, 08.27 AM IST,