Power Breakfast: Fed सदस्यों वालर और ब्रेनार्ड के बयान से अमेरिकी बाजार के 2 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक
अमेरिकी बाजारों में लगातार 2 दिनों की तेजी के बाद गिरावट आई है. Dow Jones 200 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ और Nasdaq 1% लुढ़का . दरअसल फेड सदस्यों के बयान से बाजार में एक्शन देखने को मिला है. फेड वाइस चेयर ब्रेनार्ड ने कहा है कि, ''आगे रेट बढ़ोतरी की गति कम हो सकती है.'' वहीं फेडरल रिजर्व के गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने कहा है कि, ''आगे दरों में और रेट बढ़ोतरी की संभावना है.'' इसके अलावा Amazon 10,000 लोगों की छंटनी करेगा.