Power Breakfast: Global Markets कमजोर; Dow 350 अंक लुढ़का, Crude 1 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए. Dow 350 अंक लुढ़का और Nasdaq 240 अंक गिरकर बंद हुआ. विज्ञापन में खर्च कम करने के CEO के बयान से पैरामाउंट ग्लोबल का शेयर 7% टूटा. इसके अलावा META और Amazon में भी 2-4% की गिरावट देखी गई. छंटनी की खबर से Morgan Stanley के शेयर पर भी दबाव बना रहा. कई दिग्गज कंपनियों के CEOs को मंदी आने की आशंका जताई. 2022 का कंज्यूमर खर्च का ट्रेंड आगे जारी रहने की उम्मीद कम है. दूसरे दिन डॉलर इंडेक्स में बढ़त, 105.5 के पास पहुंच गया. वहीं कच्चा तेल एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया. Brent Crude $80 के पास पहुंच गया.