Power Breakfast: बढ़त के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार; Dow 184 अंक उछला, Apple, Microsoft के शेयरों में आई तेजी
गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. Dow 184 अंक उछला. S&P 500 इंडेक्स 30 अंक ऊपर चढ़ा. जबकि, Nasdaq में 140 अंकों की मजबूती रही. साप्ताहिक बेरोजगारी के दावे 226,000 से बढ़कर 230,000 हो गए. इसके अलावा एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजॉन के शेयरों में तेजी आई. चीन से मांग में सुधार से अमेरिकी बाजार को मिला सहारा. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे पहुंच गया. जबकि, कच्चा तेल 1 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया. ब्रेंट $76 और WTI क्रूड $72 के पास पहुंच गया.