Power Breakfast: 2023 के पहले कारोबारी दिन US Market कमजोर हुए बंद, आज Fed के Minutes पर रहेगी नजर
नए साल 2023 के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए. Dow निचले स्तर से 300 अंक सुधरकर सपाट बंद हुआ. टेक शेयरों में दबाव से Nasdaq 80 अंक गिरा और S&P 500 करीब 0.5% गिरकर बंद हुआ. दिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग PMI 47.7 से गिरकर 46.2 रहा (MoM). एप्पल का शेयर 3.7% गिरा. Q4 और पूरे साल में अनुमान से कम रही टेस्ला की डिलीवरी जिसके चलते टेस्ला का शेयर 12.2% लुढ़का. आज फेड के मिनट्स पर रहेगी बाजार की नजर. कल US के ट्रेड डाटा आएंगे. कल फेड के कई प्रेसिडेंट के भाषण पर भी रहेगी नजर. शुक्रवार को US के जॉब रिपोर्ट के आंकड़े जारी होंगे. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स 104.5 के पास पहुंच गया.