Power Breakfast: Fed की सख्ती Commentary के बावजूद अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ हुए बंद

फेड की सख्ती कमेंट्री के बावजूद अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. 400 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच Dow 130 अंक ऊपर चढ़ा. वहीं, NASDAQ 0.7 ऊपर चढ़ा और रसल 2000 1.25% उछला. बॉन्ड यील्ड फिसलकर 3.7% पर पहुंच गई. टेस्ला का शेयर 5% उछला. UBS के डाउनग्रेड के बाद माइक्रोसॉफ्ट 5% टूटा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से जारी मिनट्स के मुताबिक, आनेवाले कुछ समय तक उच्च दरें ऊपरी स्तरों पर बनी रहेगी. महंगाई को 2% तक लाने के लिए समय लगेगा. फेड आगे दरें बढ़ाते रहेंगे और फेड का फोकस आंकड़ों पर रहेगा. 2023 में दरों में कटौती की कोई संभावना नहीं है. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स 104 के पार पहुंच गया.कच्चा तेल 5% फिसला.

Updated on: January 05, 2023, 08.43 AM IST,