Power Breakfast: अमेरिकी बाजार में 6 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, Meta 6% फिसला, फेड की पॉलिसी पर रहेगी नजर
अमेरिकी बाजार में 6 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. Dow Jones 130 अंक और Nasdaq 1% फिसला. मेटा (Meta) यानी फेसबुक का शेयर 6% फिसला. 1976 के बाद डाओ के लिए सबसे अच्छा महीना रहा अक्टूबर. फेडरल रिजर्व की बैठक आज से शुरू हो रही है और कल कमेंटरी की जाएगी जिसपर निगाह होगी. बाजार का मानना है कि फिर से इंटरेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जाएगी. इधर यूरोप में महंगाई दर रिकॉर्ड 10.7% पर पहुंच गई है.