Power Breakfast: US Futures सुस्त, Asia में मिलाजुला कारोबार, लंबे Weekend के बाद आज खुलेंगे Global Markets

लंबे वीकेंड के बाद आज खुलेंगे ग्लोबल बाजार. सिंगापुर के ग्रोथ के आंकड़े जारी हुए. सिंगापुर का Q4 GDP अनुमान 2.1% से बढ़कर 2.2% हो गया. जर्मनी के बाजार में 1% और फ्रांस में करीब 2% की तेजी आई. आज US के मैन्युफैक्चरिंग PMI आंकड़े आएंगे. US का कंस्ट्रक्शन स्पेंडिंग डाटा भी जारी होगा. कल जारी होंगे Fed बैठक के मिनट्स. इसके अलावा Q4 में टेस्ला की डिलीवरी अनुमान से घटकर 4.31 से 4.05 लाख हो गई. 2022 में टेसला ने रिकॉर्ड 13 लाख गाड़ियों की डिलीवरी की है. CBOT, LME, ICE, शंघाई समेत आज दूसरे कमोडिटी एक्सचेंज खुलेंगे. इसके अलावा सोना 6 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया और चांदी 1 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई.

Updated on: January 03, 2023, 09.41 AM IST,