Power Breakfast: US Fed अपनी 'Beige Book' जारी करेगी जिससे मिलेंगे आर्थिक स्थिति के संकेत
उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला एक्शन रहा. निचले स्तर से 200 अंक सुधरकर Dow सपाट बंद हुआ. वहीं, बॉन्ड यील्ड में हल्की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा, फेड के 2 सदस्यों ने दरें और बढ़ने के संकेत दिए. बैंक ऑफ इंडिया के मजबूत नतीजे रहे. गोल्डमैन सैक्स के नतीजों ने किया निराश जिसके चलते शेयर 1.5% फिसला. नेटफ्लिक्स के नतीजों ने किया निराश जिसके चलते शेयर सपाट रहा. आज मॉर्गन स्टैनली, टेस्ला के नतीजों पर नजर रहेगी. आज US फेड अपनी 'Beige Book' जारी करेगी जिससे US की आर्थिक स्थिति के संकेत मिलेंगे.