Power Breakfast: बढ़ती Bond Yields से बिगड़ा बाजार का मूड, Fed के Christopher Waller आज भाषण देंगे
बुधवार को Dow 250 अंकों के दायरे में रहा और सपाट बंद हुआ. वहीं, Nasdaq 0.7% फिसला और S&P 500 इंडेक्स 0.5% नीचे बंद हुआ. बढ़ती बॉन्ड यील्ड से बिगड़ा बाजार का मूड. 10 साल की बॉन्ड यील्ड नवंबर के बाद पहली बार 4% के पार पहुंच गई. फेड के नील कश्कारी ने कहा कि अगली बैठक में ब्याज दरों में 0.25-0.50% की बढ़ोतरी संभव है. टेस्ला में कमजोरी रही, इन्वेस्टर डे पर आगे का प्लान बताया. आज साप्तहिक बेरोजगारी के आंकड़ों पर नजर रहेगी. फेड के क्रिस्टोफर वालर भाषण देंगे. इसके अलावा, दिग्गज रिटेल Costco, Kroger, Macy's के नतीजे आएंगे.