Power Breakfast: GIFT Nifty से कमज़ोरी के संकेत! जानें अमेरिकी बाज़ार फिर क्यों फिसले

Power Breakfast: आज यानि 7 सितंबर 2023 को गिफ्ट निफ़्टी में सुस्ती दिखाई दी है। तो वहीं अमेरिकी बाज़ारों में भी दो दिन से गिरावट देखने को मिली है। आज जन्माष्टमी के पर्व पर ज़ी बिज़नेस की ख़ास पेशकश पावर ब्रेकफास्ट में जानें अमेरिकी बाजार क्यों फिसले?
Updated on: September 07, 2023, 10.42 AM IST,