Power Breakfast: आज फेड पॉलिसी पर रहेगी नजर, Interest Rate में 0.75% की बढ़ोतरी की जाएगी

फेडरल पॉलिसी से पहले बाजार सतर्क हो गया है. Dow Jones में 80 अंकों की गिरावट है और Nasdaq करीब 1% फिसला. आज बाजार की नजर फेडरल पॉलिसी पर रहेगी. माना जा रहा है कि लगातार चौथी बार इंटरेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जाएगी. महंगाई और मंदी को लेकर फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल क्या बयान देते हैं, वह अहम रहेगा.

Updated on: November 02, 2022, 10.29 AM IST,