Power Breakfast: आज Fed बैठक के Minutes जारी होंगे, महंगाई दर 6% से गिरकर 5.2% रहने का अनुमान

अमेरिकी बाजार में एक बार फिर मिलाजुला ट्रेड देखने को मिला हैं. 200 अंकों के दायरे में Dow 100 अंक ऊपर बंद हुआ. S&P 500 सपाट बंद हुआ और Nasdaq 0.4% फिसला. अहम डाटा, नतीजों की शुरुवात से पहले निवेशक सतर्क हुए. आज Fed बैठक के मिनट्स जारी होंगे. मार्च के महंगाई दर 6% से गिरकर 5.2% रहने का अनुमान है. कोर महंगाई दर 5.5% से बढ़कर 5.6% रहने का अनुमान है.

Updated on: April 12, 2023, 08.40 AM IST,