Power Breakfast: Fed Policy से पहले अमेरिकी बाजार में दमदार Rebound, आज भारतीय बाजार को Budget का इंतजार

फेड की पॉलिसी से पहले अमेरिकी बाजार में दमदार तेजी रही. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 0.25% की बढ़ोत्तरी कर सकता है. Dow 370 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. वहीं, NASDAQ 1.7% और Russell 2000 2.5% उछला. इसके अलावा कंज्यूमर शेयरों में तगड़ा एक्शन रहा. अच्छे नतीजों से General Motors का शेयर 8% उछला. आज META के नतीजे आएंगे. आज बजट 2023 पर भारतीय बाजारों की नजर रहेगी.

Updated on: February 01, 2023, 09.23 AM IST,