Power Breakfast: IMF ने जताई चिंता - 2023 Global Economy के लिए मुश्किल भरा हो सकता है

उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को US Market फिसले. Dow 300 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच 75 अंक फिसला.बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.9% के करीब पहुंच गया. अमेरिकी बाजार के लिए 2008 के बाद सबसे खराब साल रहा. 2023 के लिए IMF ने चिंता जताई- 2023 ग्लोबल इकोनॉमी के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. US और यूरोप के अलावा चीन में भी ग्रोथ पर दबाव की आशंका है. इसके अलावा कच्चा तेल 1 महीने की ऊंचाई के पास पहुंच गया. नेचुरल गैस 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया.

Updated on: January 02, 2023, 08.49 AM IST,