Power Breakfast: महंगाई के आंकड़े आने के बाद US Market में भारी उतार-चढ़ाव; आज Fed पर बाजार की नजर
महंगाई के आंकड़े आने के बाद अमेरिकी बाजार भारी उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए. कल Dow 100 अंक और Nasdaq 1% ऊपर बंद हुआ. 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 3.5% के नीचे बंद हुई. अमेरिका में महंगाई 11 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. नवंबर में महंगाई दर 7.7% से गिरकर 7.1% पर आई. आज की US फेड पॉलिसी पर बाजार की होगी नजर. अमेरिका में 0.5% दरें बढ़ने की 80% उम्मीद है. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स 103.5 के पास पहुंच गया जो 6 महीने के निचले स्तर पर है.