Power Breakfast: Global Markets सुस्त, Apple 2% लुढ़का, आज Fed चेयरमैन के बयान पर होगी नजर

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला एक्शन देखने को मिला. Dow Jones सपाट बंद हुआ और Nasdaq 0.6% लुढ़का. हालांकि आखरी घंटे की रिकवरी में डाओ दिन के निचले स्तर से 200 अंक सुधरा. लगातार दूसरे दिन एप्पल (Apple) का शेयर 2% लुढ़का. इसके अलावा बाजार ने सप्लाई किल्लत का अनुमान और बढ़ाया. कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डाटा (Consumer Confidence Data) अनुमान से बेहतर रहे. 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.75% के पास पहुंच गई. 10 साल और 2 साल की यील्ड का inversion और बढ़ा. आज फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के बयान पर होगी नजर.

Updated on: November 30, 2022, 08.37 AM IST,