गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला एक्शन देखने को मिला. Dow Jones सपाट बंद हुआ और Nasdaq 0.6% लुढ़का. हालांकि आखरी घंटे की रिकवरी में डाओ दिन के निचले स्तर से 200 अंक सुधरा. लगातार दूसरे दिन एप्पल (Apple) का शेयर 2% लुढ़का. इसके अलावा बाजार ने सप्लाई किल्लत का अनुमान और बढ़ाया. कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डाटा (Consumer Confidence Data) अनुमान से बेहतर रहे. 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.75% के पास पहुंच गई. 10 साल और 2 साल की यील्ड का inversion और बढ़ा. आज फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के बयान पर होगी नजर.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.