Power Breakfast: Fed Minutes से Global Markets का मूड सुधरा, Tesla 8% चढ़ा, आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे
फेड सदस्य दरें बढ़ने की गति कम करने पर सहमत हुए. कल अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली. Dow Jones 100 अंक ऊपर बंद हुआ और Nasdaq में दूसरे दिन 1% की बढ़त हुई. अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी दावे 17,000 से 2.4 लाख हो गए. Tesla शेयर 8% चढ़ा. इसके अलावा अमेरिका में कंज्यूमर सेंटीमेंट डाटा अनुमान से बेहतर रहा. आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे. यूरोप में हल्की बढ़त देखने को मिली. कमोडिटी मार्केट की बात करें तो रूस के कच्चे तेल पर $65-70 के प्राइस कैप की खबरों से कच्चा तेल 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया.