Power Breakfast: Fed ने 25 Bps बढ़ाईं ब्याज दरें, अगली Policy में दरों को थामने का किया इशारा
अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने लगातार 10वीं बार ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. फेड ने पॉलिसी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. जिसके बाद ब्याज दरों की रेंज 5 से 5.25% पर पहुंच गई हैं. वहीं, US में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. 270 अंक गिरकर Dow दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. जबकि, Nasdaq 0.5% फिसला. कमजोर नतीजों से Starbucks का शेयर 9% फिसला. आज Apple के नतीजों पर नजर रहेगी.