Power Breakfast: Goldman Sachs में 6% की गिरावट से Dow 400 अंक फिसला, NASDAQ में लगातार 7वें दिन बढ़त

3 दिन की छुट्टी के बाद अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला एक्शन देखने को मिला. 4 दिनों की तेजी के बाद Dow 400 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ. जबकि NASDAQ में लगातार सातवें दिन 16 अंकों की हल्की बढ़ी रही. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.55% के करीब पहुंच गई. गोल्डमैन सैक्स 6% लुढ़का, मुनाफा 69% गिरा. मॉर्गन स्टैनली 6% उछला. टेस्ला के शेयर में 7% की तेजी रही. आज दिसंबर रिटेल बिक्री के आंकड़ों पर नजर रहेगी. दिसंबर रिटेल बिक्री में 0.8%-1% की गिरावट का अनुमान है. दिसंबर प्रोडक्शन प्राइस इंडेक्स पर भी नजर रहेगी, अनुमान 7.4% से गिरकर 6.8% का है.

Updated on: January 18, 2023, 08.51 AM IST,